लाजवाब

 

तू सदा ही मुस्कुराए

तू चाहे कहीं भी जाए

तू सदा ही गुनगुनाए   

तू चाहे नज़रें चुराए

तू सदा कामयाबी पाए  

तू चाहे ना, मुझको मनाए

तू मेरे हिस्से का ख्वाब है

तू सदा ही लाजवाब है

 

दुनिया बड़ी है,

तू अभी छोटी है

दुनिया से बच,

नियत इसकी खोटी है

चेहरे पे चेहरा है,

दिल भी खराब है

नज़र ना लगे तुझे

यूँ तो चाँद पे भी दाग है

तू मेरे हिस्से का ख्वाब है

तू सदा ही लाजवाब है

 

रोज़ नए नए,

रंग दिखाती है

ज़िन्दगी सी है तू,

रोज़ नया मुंह बनाती है

थक जाना मेरी फितरत नहीं,

ये मेरा जवाब है

तू हर हाल में रहे रोशन,

मेरे घर का चिराग है

तू मेरे हिस्से का ख्वाब है

तू, सदा ही लाजवाब है

 

तेरा वहम है,

तू हो गयी है बड़ी

तजुर्बा बचाता है

जीवन में हर घडी

हवाएँ कितनी भी सर्द हो

तू खुद ही आफ़ताब है

इंतज़ार तो कर

तेरा वक़्त, तुझे मिलने को बेताब है

रखना याद, तू मेरे हिस्से का ख्वाब है

तू, मेरी बच्ची, सदा ही लाजवाब है


Wishing Ananya a very happy Birthday, May Krishna bless you dear 

 

श्यामिली

Comments

  1. Kya bat hai mam...🙏 And happy Birthday ananya..🎂

    ReplyDelete
  2. Har ek word lajavab, Betiya Mama Papa ki aakho ka noor hoti hai. Betiya hamesha khush rahein

    ReplyDelete
  3. बेटी पर सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  4. Very very progressive happy birthday gudia Ananya , this poem is the superb gift 🌷🌷🧚🧚🎂🎂🎂

    ReplyDelete
  5. बेटी के जन्मदिन इससे सुन्दर शुभकामना नहीं हो सकती है। अनन्या के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  6. Har ek word lajawab hai, zindagi ka tajurba behisaab hai. 👏👏

    ReplyDelete
  7. Bahut hi sunder or mamtamayi rachna hai aapki. Aanaya ko meri trf say janamdin ki hardik shubhkamnaayein Or Aashirvaad

    ReplyDelete
  8. Nicle inisative

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है