Welcome to Geeta Marathon
हर पल आए, बस यही ख्याल
हर पल पूछूँ, बस यही सवाल
कृष्ण की देखो, कैसी माया है
समझुँ ना क्यूँ, मानव जीवन पाया
है
सोचूँ कितने, खुशकिस्मत है
हम
देव भी समझे, खुदको कम
कृष्ण की कृपा, है अपरम्पार
पर क्या निकलेगा, ऐसे ही अपना दम
अंधेरों में भी, उसकी है आहट
दूर होगी कैसे, अपनी मिलावट
जितना सोचा उतना उलझा
पर अब मिल गई, उसकी लिखावट
अर्जुन को थी जब, गीता सुनाई
दूर की थी, थी घटा जो छाई
प्रभुपाद ने फिर से, गीता है
बांटी
कितनो की है, अब जान बचाई
महीना वही फिर, आया है
कृष्ण ने गीता को, फिर गाया है
एक गीता दान, १०० गाये दान
बराबर
समझ यही मुझे, बारम्बार आया है
क्या मेरा हाथ तुम, बटाओगे
गीता को सब तक, पहुंचोगे
एक गीता, एक कॉफ़ी से भी
सस्ती
क्या एक कॉफ़ी, दाव पर लगाओगे
इंतेजार मुझे, रहेगा
तुम्हारा
क्या क़दम से क़दम, मिलाओगे
क्या धन्य नहीं हो, जो भारत में जन्मे
क्या भारत का, कर्ज़ उतारोगे
प्रभुपाद के, १२५वे साल में
१२५ लोगो को, पार लगवाओगे
क्या मेरा हाथ, तुम बटाओगे
गीता को, सब तक पहुंचोगे
श्यामिली
हरे कृष्ण 🙏🏻
यह वह महीना है जब कृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का ज्ञान दिया था।
हम इस महीने में भगवत गीता, पुस्तकों को आक्रामक रूप से वितरित करते हैं ।
और हमारे पास ऐसे लोग भी आते हैं जिनके पास किताबें लेने के लिए पर्याप्त धन नहीं है।
मैं आपसे अपनी क्षमता और इच्छा के अनुसार कुछ पुस्तकों को प्रायोजित करने का अनुरोध करती हूं।
एक इंग्लिश भगवद गीता @ रु 180 / - है। और हिंदी @ 150/_ आपसे कुछ पुस्तकों को प्रायोजित करने का अनुरोध करती हूं।
एक गीता दान करना 100 गायों के दान के बराबर है
ये प्रायोजित गीता जेलों मैं और वृद्धाश्रम , स्कूल, कुंभ के मेले, आदिवासी क्षेत्र,आदि में जाती हैं,
क्या आप कुछ दान करना चाहेंगे?
9350100369.(paytm)
और कोई पेटीएम करना चाहता है तो ऊपर दिए नंबर पर कर सकते हैं
लक्ष्मी का भुगतान कैश और चेक के माध्यम से भी हो सकता है।
हरे कृष्ण 🙏🏻
Hare Krishna
This year we are celebrating 125th birth anniversary , so it is my humble request to contribute 125 Geeta , however you may buy/sponser/ donate 1 Geeta as well.
Physical delivery is very much possible wherever you want, if you want to distribute your self, your name, your company name etc will also be printed if qty will be more, kindly revert back asap.
Hare Krishna
Hare Krishna
ReplyDeleteHare Krishna
ReplyDeleteGeeta Gyan , I have already ,but will take again
ReplyDelete