दुआ

 

Wishing you a Very Happy New year, May Krishna bless you and your family with good health wealth and happiness

इक और दिन का अंत हुआ

इक और दिन की हुई शुरुआत

कहने को तो बहुत कुछ हुआ

पर रखना नहीं, मुझको वो याद

 

अभी अभी तो आया था

साथ जल्दी ही छूट गया

हमने नही मनाया था

शायद इसलिए ही, रूठ गया

 

चलो बीता ये भी साल,

चिंता की कोई बात नहीं

दिन का उजाला हुआ लाल,

ढली पर गम की रात नहीं

 

रोज़ होगी फिर सुबह नई

साथ रहेंगी सदा मेरी दुआएं

होगी हर पल उम्मीदे कई

कभी तुझपर कोई आंच ना आए

 

खुशियों से हरा भरा हो जाए

गुलशन तेरा जग-मगाए

दिल की और ना, रखना तुम दिल में

पुकार लेना अगर, याद आ जाए

पुकार लेना अगर ,याद आ जाए

 

श्यामिली

Comments

  1. HNY dear ma'am 🎉🎊 Jai Shree Krishna 🙏

    ReplyDelete
  2. Happy new year ...jai shree krishana 🙏🙏

    ReplyDelete
  3. Pukar Lena agar yad aa jaye , bahut hi umda line madam 🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  4. 👌👌🙏Navvarsh ki hardik subhkaamnaye.

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुन्दर नव वर्ष की मंगल कामना है । आपको भी शुभकामनायें।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है