बारिश

 

आज भी है तन्हा मगर,  

किसी फ़िराक में लगती है

कोई आज भी है सूखा

किसके इंतज़ार में जगती है

क्यूँ बिन मौसम है बारिश 

याद में किसकी बरसती है

 

कल ही की तो बात थी

पूनम की चांदनी रात थी

लौट गया दरवाजे से कोई

उलझी जैसे कायनात थी

 

मृत जैसी ठंडी साँसे थी

आज फिर क्यूँ सुलगती है

क्यूँ बिन मौसम है बारिश 

याद में किसकी बरसती है

 

बरसे जैसे पहली बूंदें हो

सपने में आँखें मूंदे हो

मन को उडाये, दूर ले जाये

फिर खुदको, खुदसे गूंधे हो

 

थी चूर चूर, बिखरी बिखरी

किसको समेटे लगती है

किसे भिगोने के लिए

बिन बात बरसने लगती है   

क्यूँ बिन मौसम है बारिश

याद में किसकी बरसती है

 

 

श्यामिली


Comments

  1. बेहद लाजवाब !
    Happy Rainy day Respected mam jee .
    Hare Krishna

    ReplyDelete
  2. Nice thought mam

    ReplyDelete
  3. It's nature ,somebody enjoy its and somebody suffer ,
    Noone can control on nature

    ReplyDelete
  4. Lovely thought ma'am!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है