कर्म

 

तू, करके तो देख

बस एक बार, करके तो देख

वहम मन के, निकल जायेंगे

पत्थर दिल भी, पिघल जायेंगे

गम के बादल, छट जायेंगे

तू नज़र अपनी, बदलके तो देख  

बस एक बार, करके तो देख

 

जिंदगी रंगी हो जाएगी

संग तेरे फिर, मुस्कुराएगी

वारी-वारी, भी जाएगी

तू इसमें रंग, भरके तो देख

बस एक बार, करके तो देख

 

घनघोर घटा को, छाने दे

मौसम को रंग, दिखाने दे

बिजली को जोर, लगाने दे  

तू एक कदम, बढके तो देख

तू एक बार, करके तो देख

 

मायूस है क्यूँ, अभी आस तो है

कारवाँ होगा, विश्वास तो है

ना छाँव मिले, संग धूप तो है

जिंदगी की खाक में, मिलके तो देख

बस एक बार, करके तो देख

 

वीरान है आज, कल हरा होगा

खुदसे तू खूब, लड़ा होगा

हर गम से जीवन, बड़ा होगा  

जख्मो की दवा, बनके तो देख

तू एक बार, करके तो देख   

 

ना मंजिल कोई, सफ़र और भी है

ना मुड़ पीछे, हमडगर और भी है  

खुल के जी, मरने की सिवा, डर और भी है

पंछी बन, एक बार, उडके तो देख

बस एक बार, करके तो देख

तू, करके तो देख

 

श्यामिली

Comments

  1. Bahut aachi motivation ko sambodit

    ReplyDelete
  2. जिंदगी की में मिलके तो देख , जख्मी की दवा बैंक तो देख ,
    बहुत ही सुंदर मैडम । It's really amazing set of ward with meaningful poem.🙋🙋🙋🙋🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर..इंसान को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है