कृष्ण तो है ना

 

तूफां आए तो आता रहे

तुझे सँभालने के लिए

कृष्ण की रहमत है ना

 

दुनिया बदले, बदलती रहे

साथ तेरा देने के लिए

कृष्ण की रहमत है ना

 

तू धुन बजा ऐसी, ना हो उसके जैसी

सुने ना सुने कोई

कृष्ण तो श्रोता है ना

 

क्यूँ गम को, दिल में सम्भाल रखा है

दर्दे दिल बयाँ करने को

कृष्ण की चौखट है ना

 

क्या पाया क्या खोया, क्यूँ हिसाब लगाया

मन के मैल धोने के लिए  

कृष्ण का चिन्तन है ना

 

ख़त्म हुए अल्फाज़ तो क्या

कहानी तेरी लिखना

कृष्ण की फितरत है ना


तूने बुलाया, कोई ना आया

तेरी दास्तां सुनने के लिए

कृष्ण तो सहमत है ना

 

मिट्टी की हैसियत ही क्या

तेरी शख्सियत मानने वाला

कृष्ण तो हरदम है ना

 

श्यामिली

Comments

  1. Man ki bat Shabdon mein likh dali

    ReplyDelete
  2. Lovely...Krishn to hai na...👌👌

    ReplyDelete
  3. जिनका आस्था ईश्वर पर होता है,
    वो जीवन में उदास नहीं होता है.🙏

    ReplyDelete
  4. HARE KRISHAN HARE KRISHAN HARE RAM HARE RAM🙏🙏👏👏👏👏

    ReplyDelete
  5. कृष्ण की फितरत है ना " Kya line likha madam . Unbelievable imagination . Hats off you

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है