Happy Guru Purnima

Hare Krishna

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय|
बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय||

A very Happy Guru Purnima to you, I have learnt a lot from you, always be with me and keep showering your blessings. 

Few lines, I am trying to dedicate on Guru Purnima to our Spiritual Guru, Hope you will like it. 


आपके नक्श-ए-कदमों पर, गुरु देव, हम कैसे चले

आप दया के सागर, हम पापों में, है घिरे

 

आपके समझाने पर, समझ आया गीता का ज्ञान

क्युं और कैसे लेना है, हमें सिर्फ कृष्ण का नाम   

 

क्या कानून जरुरी है, वर्ना क्या होगा अंजाम

हम हिन्दू मुस्लिम बन गए, भूले बनना बस इंसान

  

आप जो हाथ पकड़लें, हो जाए जिंदगी की सुबह

कृष्ण को ढूंढने लगें, फ़िर से, हरसू, हर जगह

 

आपके साथ का आसरा जो हो जाए

मुरीद की मुरादे को, जैसे पर लग जाए

 

तेरे-मेरे झगडे की खत्म हो जाए बिसात

आप बारिश-ए-रहमत करें, बने हमारी बात

 

हाँ, कहा था आपने, आप कृष्ण के दासो के दास हो

हम भी आपके दास बने, हमें भी दुआ दो

 

एक नज़र आपकी, जो हम पर पड़ जाए

कुछ दिन बदलें, हम भी सदा, कृष्ण कृष्ण ही गाए    

  

श्यामिली 

Comments

  1. 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐Guru Brahma Guru Vishnu Guru Maheshay Namey 🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

    ReplyDelete
  2. Hare Krishna...Hare Krishna...bahut hi sunder

    ReplyDelete
  3. Guru Devo bhav , 🙏🙏🙏🙏 Jai Gurudev

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है