बारिश

 जिसके आने से,

मैं खिलती थी

जिसके मिलने को,

मैं तरसती थी

झूम-झूम के

नाचती थी

झूम-झूम के,

थिरकती थी

आज वो जी का,

जंजाल हो गई

ज़िन्दगी बारिश में,

बेहाल हो गई

 

एक घटें का सफ़र,

तीन घन्टे का हुआ

सफ़र हुआ मुहाल,

ना मांगी जाए दुआ

कहीं गढ़ढे, कहीं खढ्ढे,

कहीं जमा हुआ है पानी

घर पर होते तो पकोड़े तलते  

पर बदल गई कहानी

 

लफ्जों में भी कैसी  

नमीं आने लगी है

लम्बा सफ़र हुआ  

जिंदगी थकाने लगी है

ना आस बची

ना प्यास बची

बारिश की बूंदें भी

हमको सुखाने लगी है     

 

दिल भी है कमबख्त

ना माने ये कहीं

अपनी ही दौड़ में

ज़ाया करे जिंदगी

क्या चाहे क्या मांगे

ना इसको खुद पता

बारिश के बहाने

करें अश्कों को विदा

 

कैसी होती थी बारिश

अब क्या हो गई है

कितना जी हूँ इसके संग

पर लगती अजनबी है

ना जाने क्यूँ ये अब

मुझे भीगा नहीं पाती

ना किसी को याद मेरी दिलाये

ना किसी को मेरी याद है आती

 

लगता है सपने भी अब,

प्रैक्टिकल हो चुके है

ना दिल दुखता है अब

ज़ज्बात खो चुके है

बस यही एक मुझसे

नादानी हो गई

क्या जानू मैं क्यूँ

सयानी हो गई

 

कुछ बचपन भी साथ था

अब जुदा हो गया

जिसको जितना संभाला मैंने

वो खुदा हो गया

सोचना बेकार हुआ

के तेरा दिन भी आएगा

मिट्टी का माधो, इक दिन

मिट्टी में मिल जायेगा

ये गीले होने का खौफ़

काश दिल से निकल जाए

बचपन की मस्तियाँ

बचपन भी लौटा लाये

फ़िर बस इक बार मैं

फ़िर से भीग जाऊं

फ़िर बदलू रूप

फ़िर से निखर जाऊं

 

श्यामिली 

Comments

  1. भिगोती नहीं अब बारिश भीगता है मन अपने ही आँसुओ से ।
    बचपन के वो दिन और थे जब बहती थी काश्तिया बरसात में, अब तो उलझे रहते है अजीब ही जज़बात मे।।

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन नगमा on current season , "बारिश की बूंदे भी हमको सुखाने लगी " वाह क्या बात क्या बात मैडम ।🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. लगता है सपने भी अब,

    प्रैक्टिकल हो चुके है

    ना दिल दुखता है अब

    ज़ज्बात खो चुके है

    बस यही एक मुझसे

    नादानी हो गई

    क्या जानू मैं क्यूँ

    सयानी हो गई

    Beautiful

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है