Posts

Showing posts from 2022

End of Season

Hare Krishna to everyone, May Krishna bless all of us, Heartiest congratulations on Gita Jayanti. Thanks a lot for your contribution for Bhagwat Gita distribution. Many Lives will definitely be touched. Keep in touch as I am taking a little break and will come back next season with some new collection. Till then, Do miss me..... End of season End of Season Don’t have reason Just, End of Season   Just taking a break More memories to make Forget me not Adore you A lot   May, see you soon In Good, Afternoon With new fusion   With no confusion   Miss me sometime M Salt in your Soda Lime No more illusion Only Solution   Remember one thing It cost nothing A cup of coffee Chocolate or toffee   It’s less than that Including all Vat It’s Krishna Composition     Start Book Distribution   Be comeback reason O’ Sweetu wesen May you be in touch May Krishna be with us   Shyamil...

सफर

  बस राहगीर को, देखा किये कभी राह को, मुडके देखा है किसकी, कोई मंजिल है क्या या कर्मो का सब, ये लेखा है   पीछे पीछे, दौड़ते दौडते कब कौन, आगे निकल गया क्या जल्दी है,  जानने की किस हाथ में,  किसकी रेखा है   अब राह ही मंज़िल लगती है अब राह ही,  मंज़िल लगती है उड़ते पक्षी से, सीख लिया थकने पर, घोंसला याद रखे दिन में सोये हुए तुमने , कोई पक्षी क्या देखा है   चींटी उतना ही,  लेती है जितना वो,  उठा पाए सबको लेकर जाती है इक दाना, अगर भी मिल जाये     हम जाने,  किस फ़िक्र में है कौनसा  जाने,  सफर ये है जो मिले,  ना काफी होता है किसी को खुश,  यहाँ नहीं देखा है   श्यामिली

कृष्ण-शरण

Hare Krishna everyone, Hope you are keeping well, as it's Geeta Jayanti time, I sincerely suggest you all to start reading Bhagwat Gita again, so that it can be finished before  December, 3, 2022, Gita Jayanti day. In his speech in Japan, India PM Narendra Modi stated that he has nothing better to give than Bhagvad Gita and world has nothing better to receive than Bhagvad Gita. He added that he gifts anyone and everyone he meets a copy of Bhagvad Gita. So, You can also start distributing BG, and take part in Gita Marathon. Will be looking forward for your participation.    जब भी उसका, मन घबराए पर कुछ उसको, समझ ना आए चाह कर भी, कुछ कर ना पाए तब वो कृष्ण-शरण में जायें   अपना सोचे, दुसरे से पहले कर्म करे , पर दिल ना देहले कोई उसको, कृष्ण राह दिखाए   तब वो कृष्ण-शरण में जायें   कृष्ण को मांगो, सब आएगा जो मन मांगे , सब पाएगा गुरु जो उसको, राह दिखाए   तब वो कृष्ण-शरण में जायें   तुम सब दिया, व्यर्थ ही जानो ...

कुछ कर सकते हो

क्या, मेरी, आवाज़ समझ सकते हो इसके, अल्फाज़ समझ सकते हो अगर कह दूँ, की खुश हूँ मैं अगर कह दूँ, की खुश हूँ मैं मेरे ज़ज्बात समझ सकते हो   दिल सीने में छुपा बैठा है दिल सीने में छुपा बैठा है क्या उस तक पहुँच सकते हो ग़मगीन भी है संगीन भी है हालात , बदल सकते हो   कुछ धुंधला धुंधला याद तो है कुछ धुंधला धुंधला याद तो है क्या, याद बदल सकते हो काली काली परछाईयाँ है अपना रूप , बदल सकते हो   ख़ामोशी भी अब तो परेशां है शब्दों का जाल जला सकते हो सन्नाटा भी है, अँधेरा भी है बन, चिराग जल सकते हो   रास्ता तन्हा, कब तक यूँ कटेगा क्या दूर, साथ चल सकते हो ना करके भी, बहुत करने को है कहो ना, क्या कुछ कर सकते हो       श्यामिली 

वक़्त है जनाब, बदल जायेगा

  वक़्त है जनाब, बदल जायेगा कोई तुझको भी, पीठ दिखायेगा बच तो, तू भी ना पायेगा   आज तेरा है, कल मेरा दिन आएगा वक़्त है जनाब, बदल जायेगा   होगी फिर ना, तेरी बात कैसे भी होगें, हालात ना लब पर, तेरा नाम आएगा वक़्त है जनाब, बदल जायेगा   क्या लाया था, जो तेरा था पहले भी तो, रेन बसेरा था हर याद करने वाला, तुझको भुलायेगा वक़्त है जनाब, बदल जायेगा   ना सोच के, तूने क्या पाया ये सोच कि, क्या क्या है खोया समझ फिर भी, ना तुझको आयेगा वक़्त है जनाब, बदल जायेगा   मसला क्या है , समझा तूने ना ना हुआ रूबरू , किया तूने क्या छुप कर, कब तक वार कर पायेगा वक़्त है जनाब, तेरा भी बदल जायेगा   तेरा शुक्रिया, तूने सिखा दिया इंसा का अक्स, फिर दिखा दिया दिल, किस पर, भरोसा कर पायेगा लेकिन वक़्त के साथ, दिल भी, बदल जायेगा     श्यामिली

Welcome winters, Welcome SARSO

  आज फिर घिया बना कल बनेगा फिर साग सामने पड़ी थाली देख मैंने छेड़ा फिर अपना राग   माँ तो पर आज, कुछ अपने मिजाज़ में थी बोली , कल क्या बनालूँ क्या तुमको चलेगी मैथी   मेरा तो था अब सिर चकराया   माँ ने फिर तेवर दिखाया   खाना ख़त्म करो, सो जाओ जो चाहो खरीद लाओ चलो तुम, करो कुछ काम  कल मंडी घूम कर आओ    अभी पैर पड़ा ही था मंडी में पीछे से गुहार आई मुडके देखा जो पीछे इक रेडी ने थी धूम मचाई   किसी को ना कुछ दिखा था सब लगे थे अपना अपना जागते जागते सोया था मै या देख रहा था कोई सपना   करेले और भिन्डी की गजब की आज हुई लड़ाई टू कड़वा , टू अकडू , दोनों की थी आवाज आई   मैंने सोचा चलो कुछ अच्छा करते है इनको दूँ मैं समझा ना झगड़ा किया करते है   जुंही मैंने हाथ उठाया घिया मुझको काटने को आया बोला क्या तेरा बिगाड़ा था क्यूँ था तूने मुंह बनाया   इतने में आ गई मैथी टूट टूट कर मुझपर बिखरी क्या जाता है तेरा बोली क्या मै नहीं लगती हूँ निखरी   इतने में फ...

Happy Birthday Govind

Hare Krishna to everyone, Today is the first birthday of our little Govind, Laddu Gopal ji, you all are invited to join us in Birthday party at our place. Let's join hands together in wishing Govind, A very Happy Birthday and May He keeps showering His blessings on all of us. Happy Birthday to you Happy Birthday to You Happy Birthday Lord Govind Happy Birthday to you   May we always remember you May we never forget you This life is to do chanting May you help us to reach you   This is your, first birthday This is just, a start day All days will, lead us to you May we be with you, on all day   You are, always merciful You are, always blissful You are, like a touch stone May You touch, we change, we are sinful   You are, only hope for us You are, holding hands of us You are, what I can’t say You are, one and all for us       Hare Krishna to you Hare Krishna to you Krishna Krishna to you Hare Ha...

मन की बात

  हम हम नही होते , गर ये सितम ना होते ये सिखा इतने बरसो में शिकवे गिलों से कम नहीं होते   कभी हम ना मिलेंगे कभी वो ना आ पाएंगे वक़्त बीतता जाएगा पर लम्हें है की, खर्च नहीं होते   किसने क्या कब कहा या कौन कब चुप रहा कुछ याद तो नहीं है, मगर   उस शोर के सन्नाटे, कम नहीं होते         काफिराना सी हो गई है जिंदगी ना चाहत मंजिल जी , ना ख़बर डगर की पर ये जाना पहचाना सा  इत्र  हवा में  क्यूँ है  कहीं भी हूँ , रूह से रूह के फासलें नहीं होते     श्यामिली

ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो

 ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो हम चले कदम पर तेरे, इतनी कृपा करो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो हमने जो, देखा सोचा, सच तो नही है माया ने हमको घेरा, सच है सही है तुमको ही सोचे अब, इतनी दुआ दो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो अब जो भी सुबह आए, तेरा संदेशा लाए कोई कदम उठाए, तेरी सेवा हो जाए तेरे कदम की धूलि, मेरा आसरा करो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो कितनी भी सांसे आए, तेरी कृपा से आए अब चाहे जो हो जाए, तेरा ही नाम गाए तेरी कृपा मिल जाए, वैष्णवो से दुआ करो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो श्यामिली

तस्सव्वुर

  तस्सव्वुर उसका, करने से किया नहीं जाता जिसे भूले ना कभी , वो याद भी नहीं आता कहने को तो छोड़ आये हैं वो गलियां कहने को तो छोड़ आये हैं वो गलियां सौंधा सा एहसास वो मिटाए न मिट पाता   वो आँख नम ना हो   कभी मेरी याद में वो आँख नम ना हो   कभी मेरी याद में कहीं ढूंढे ना मुझको वो मेरे बाद में कोई तकलीफ ना हो उसको मै दूर से ख़बर रखता हूँ कितनी बार फिर लौटा तस्सव्वुर फिर वहीँ ले जाता   जिसे भूले ना कभी , वो याद भी नहीं आता   इस वहम में फिर इक शब् गुज़ार दी इस वहम में फिर इक शब् गुज़ार दी मिलने देना कल सुबह जिंदगी से गुहार की कहाँ याद रहता है उनसे क्या गिला था उनकी खैरियत के तस्स्व्वुर से दिल अब है बहल जाता तस्सव्वुर उसका, करने से किया नहीं जाता जिसे भूले ना कभी , वो याद भी नहीं आता     श्यामिली

बारिश

  आज भी है तन्हा मगर,   किसी फ़िराक में लगती है कोई आज भी है सूखा किसके इंतज़ार में जगती है क्यूँ बिन मौसम है बारिश  याद में किसकी बरसती है   कल ही की तो बात थी पूनम की चांदनी रात थी लौट गया दरवाजे से कोई उलझी जैसे कायनात थी   मृत जैसी ठंडी साँसे थी आज फिर क्यूँ सुलगती है क्यूँ बिन मौसम है बारिश  याद में किसकी बरसती है   बरसे जैसे पहली बूंदें हो सपने में आँखें मूंदे हो मन को उडाये, दूर ले जाये फिर खुदको , खुदसे गूंधे हो   थी चूर चूर , बिखरी बिखरी किसको समेटे लगती है किसे भिगोने के लिए बिन बात बरसने लगती है     क्यूँ बिन मौसम है बारिश याद में किसकी बरसती है     श्यामिली

मुश्किल है

  बेहिसाब का हिसाब लगाना, मुश्किल है अब और लब पर, बात दबाना मुश्किल है   कहने को तो पूछ लिया, करते हो तुम पर हाल-ए-दिल, तुमको बताना मुश्किल है   सोचा तो था कि, हम पूछ लेंगे पर हटते क़दमों को बढ़ाना, मुश्किल है   जो जा-जाकर, लौट कर आ जाये ऐसे जाते को भुलाना, मुश्किल है   वक़्त का सुना है , भर देता है हर घाव उम्र बीत गई , वो बात भुलाना मुश्किल है   अटकले लगाते रहेंगे, जानने वाले किसी को कोई जान जाये , इतना याराना मुश्किल है           बेहिसाब का हिसाब लगाना, मुश्किल है     श्यामिली