छुपाना तो है

 

तुमको कुछ,

बताना तो है

क्या कहूँ,

कुछ जताना तो है

समझ सको तो

बिन कहे समझो

राज़ सबसे ये,

छुपाना जो है

 

जाने कैसे, ना,

तुम पढ पाए

कौन सी जबां से

तुमको समझाएं

समझ सको तो

समझ लो तुम

बोले बिन ही,

ना हम मर जाये

एक बात को लब पर,

लाना तो है

कहने का अब

बहाना तो है

पर कहते कहते

रुक जाते है   

सबसे वो राज़

छुपाना जो है

  

अखबार आज की,

पढ़ी तो होगी

किसी की आँख,

गढ़ी तो होगी

समझ सको तो

समझलो तुम

आँख तुम्हारी,

भरी तो होगी

दिल के करीब,

होते है जो

दिल से उनको.

मनाना तो है

मै सपना,

तेरा ही हूँ,

दुनिया से मुझको,

बचाना तो है   

इससे पहले की,

मै आँखों से छलकूं

काजल, आँखों से  

छुड़ाना तो है  

दिल की दिल में

रख लेंगे फिर से

राज़ सब से ये

छुपाना तो है

 

 

श्यामिली


Comments

  1. Lovely 👌 Hare Krishna 🙏

    ReplyDelete
  2. Very well said Respected mam jee .
    Hare Krishna
    Hare Krishna
    Hare Krishna

    ReplyDelete
  3. Very well articulated 👏👏👏

    ReplyDelete
  4. अपनी भावना को कविता में उकेरना एक अलग ही कला है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है